Class 6 Geography Chapter 6 हमारा देश भारत

हमारा देश : भारत

 

  • भारत यानि हमारा देश जो एक बहुत बड़े भौगोलिक दृष्टि से विस्तार वाला देश है । भारत के उत्तर दिशा मे हिमालय पर्वत पश्चिम मे अरब सागर  तथा दक्षिण मे हिन्द महासागर पूर्व मे बंगाल की खाड़ी स्थित है।
  • भारत के क्षेत्रफल 32.8 लाख वर्ग किमी. है । उत्तर में लद्दाख से लेकर दक्षिण मे कन्याकुमारी तक इसका विस्तार लगभग 3200 किमी. है तथा पूर्व मे अरुणाचल प्रदेश से लेकर पश्चिम मे कच्छ तक इसका विस्तार लगभग 2900 किमी. तक है ।
  • भारत की स्थलरूपों मे काफी भिन्नता पाई जाती है इसके उत्तर मे ऊंचे ऊंचे पर्वत, पश्चिम मे महा मरुस्थल, दक्षिण मे तटीय प्रदेश, उत्तरी मैदान की उपजाऊ भूमि विभिन्नता को दर्शाते हैं ।
  • इसके अलावा इस देश मे जलवायु, वनस्पति, वन्य जीवों के साथ साथ भाषा एवं संस्कृति मे भी बहुत भिन्नता है ।

 

भारत की स्थिति

  • भारत उत्तरी गोलार्ध मे स्थित है । कार्क रेखा (23 30 उ.) देश के लगभग मध्य से होकर गुजरता है ।
  • भारत के प्रमुख राज्यों के नाम जहा से कार्क रेखा गुजरती है –
  • दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर भारत का मुख्य भूमि का विस्तार 8 4 उ. तथा 37 6 पू. अक्षांशों के बीच है।
  • पश्चिम से लेकर पूर्व तक भारत का विस्तार 68 7 पू तथा 97 25 पू देशांतरों के बीच है ।
  • आप समझ सकते है की एक झोर से लेकर दूसरे झोर तक देशांतरों मे लगभग 29 डिग्री का अंतर है । पश्चिम मे गुजरता की अपेक्षा पूर्व मे अरुणाचल प्रदेश मे सूर्योदय लगभग दो घंटे पहले होता है

भारत के पड़ोसी देश

भारत सात देशों से स्थलीय सीमाओ से जुड़ा हैं –

  • अफगानिस्तान
  • पाकिस्तान
  • नेपाल
  • भूटान
  • बांग्लादेश
  • म्यांमार
  • चीन

दो प्रमुख द्वीप –

  • श्री लंका
  • मलद्वीप

राजनीतिक एवं प्रशासनिक विभाजन –

भारत एक विशाल देश है प्रशासनिक क्रियाकलापों के लिए देश को 28 राज्यों एवं 8 केंद्र शासित प्रदेशों मे बाटा गया है । दिल्ली भारत की राजधानी है ।

इन्हे भी जाने – 

दिल्ली भारत की राजधानी 13 फरवरी 1931  मे बना ।

भौतिक विभाजन

भारत मे पाई जाने वाली भौतिक आकृतियाँ विभिन्न प्रकार की हैं ; जैसे – पर्वत, पठार, मैदान, तट तथा द्वीपसमूह ।

उत्तरी पर्वतीय खं

भारत के उत्तर मे हिमालय पर्वत स्थित हैं। हिमालय पर्वत को तीन मुख्य समांतर शृंखलाओ मे बाटा जाता है । सबसे उत्तर मे स्थित शृंखला को वृहत हिमालय या हिमाद्रि कहते है । इसी शृंखला मे विश्व की सबसे ऊंची शिखर है संसार की सर्वोच्च शिखर एवरेस्ट शिखर इस श्रेणी मे ही है ।

मध्य हिमालय या हिमालय, जो हिमाद्रि के दक्षिण मे स्थित है बहुत से लोकप्रिय पहाड़ी स्थान यहा स्थित है ।शिवालिक सबसे दक्षिण शृंखला है ।

हिमालय के दक्षिण मे भारत का उत्तरी मैदान स्थित है ये मैदान समतल तथा सपाट है । ये मैदान सिंधु गंगा ब्रह्मपुत्र तथा इनकी सहायक नदियों के द्वारा लाए गए जलोढ़ निक्षेपों से बने है । नदियों के ये मैदान कृषि के लिए उपजाऊ भूमि प्रदान करते  है ।

भारतीय मरुस्थल

भारत के पश्चिम मे भाग मे भारतीय मरुस्थल स्थित है यह शुष्क गर्म तथा रेतीला स्थल है ।

दक्षिण का पठार

दक्षिण भारत एक बड़ा पठार है इसके उत्तर पश्चिम मे अरावली पर्वत, मालवा पठार, विंध्याचल और सतपुड़ा पर्वत है तथा उत्तर पूर्व मे नागपूर का पठार है । दक्षिण मे नीलगिरी की पहड़िया है ।

भारत के प्रमुख द्वीपसमूह

भारत मे दो प्रमुख द्वीपसमूह है लक्षद्वीप द्वीपसमूह जो अरब सागर मे स्थित है । ये केरल के तट से कुछ दूर स्थित प्रवाल द्वीप है ।

अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह भारत के दक्षिण पूर्व दिशा मे बंगाल की खड़ी मे स्थित है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!